Solera Industries

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है ?

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम (0n grid solar system), जिसे ग्रिड-टाइड या ग्रिड-कनेक्टेड सिस्टम भी कहा जाता है, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपके इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से कनेक्ट होकर काम करता है , अर्थात इसमें बैटरी नहीं होती है ! ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के मुख्य कॉम्पोनेन्ट सोलर पैनल, एसीडीबी, डीसीडीबी, इनवर्टर, नेट मीटर, जीआई स्ट्रक्चर, एलए, अर्थिंग होते हैं।

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम कैसे काम करता है ? ?

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है ऑन ग्रिड मतलब की ग्रिड पर काम करने वाला सिस्टम (0n grid solar system) , इस सिस्टम में सूरज की रोशनी को सोलर पैनल के माध्यम से DC एनर्जी में बदला जाता है जिसे इन्वर्टर AC एनर्जी में बदलकर ग्रिड के साथ उपयोग लायक बनाता है ! नेट मीटर के जरिये इलेक्ट्रिसिटी का आदान प्रदान इलेक्ट्रिक ग्रिड से होता है !

कैसे होती है बिजली के बिल में बचत ?

दिन के समय पैनल द्वारा उत्पन्न बिजली आपके इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट को चलाते है और जो बिजली सर प्लस होती है उसे ग्रिड में ट्रांसफर कर दिया जाता है और रात के समय बिजली ग्रिड से लेकर उपयोग की जाती है , कुल दिए और लिए गए बिजली का हिसाब नेट मीटर करता है !

सोलर पैनल कितने प्रकार के होते है ?

सोलर पैनल मुख्यतः दो प्रकार के होते है, पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Poly Crystalline solar panel) , मोनो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल  (Mono Crystalline solar panel) पाली सोलर पैनल देखने में नीला होता है और मोनो सोलर पैनल देखने में काला दीखता है , मोनो सोलर पैनल की एफिशिएंसी पॉली सोलर पैनल के अपेक्षा अधिक होती है !

सोलर पैनल पर कितने साल की वारंटी होती है?

25 वर्ष की सोलर पैनल पर परफॉर्मेंस वारंटी होती है ! नेट मीटर क्या होता है ? नेट मीटर ऑन सोलर सिस्टम का एक मुख्य कॉम्पोनेन्ट होता है , जो सोलर सिस्टम को इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से कनेक्ट करता है और बिजली के लें देन का व्योरा रखता है ! ऑन ग्रीड सोलर सिस्टम से क्या फायदे होते हैं ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On grid solar system)आपके बिजली बिल को 80% तक कम कर सकता है , इसमें सोलर पैनल पर पच्चीस सालों की परफॉरमेंस वारंटी मिलती है ,जिससे आप समझ सकते है इसकी लाइफ बहुत अच्छी होती है !

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी कितनी मिलेगी ?

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी किलो वाट के अनुसार आती है , इसमें केंद्र सरकार और  राज्य सरकार दोनों अपना अनुदान करते है !  ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम पर केंद्र और UP राज्य सरकार आपको 108000 रूपये तक की सब्सिडी दे रही है !

Scroll to Top